Hill Station Near Chandigarh: देश में गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है, ऐसे में आप इन गर्मियों में भी सर्दी का एहसास प्राप्त करना चाहते है, तो चंडीगढ़ और इसके आस-पास स्थित कुछ हिल स्टेशन का विजिट कर सकते है, जो प्राकृतिक सौंदर्य, शांति और ठंडे मौसम के लिए बेहद लोकप्रिय है। चंडीगढ़ देश का पहला सुनियोजित शहर है, जो शहरीकरण और विकास का एक अद्भूत उदहारण है, जिसका डिज़ाइन फ्रांसीसी वास्तुकार ली कार्बूजियर ने किया था। हिमालय की तलहटी में बसा यह शहर पहाड़ियों का प्रवेश द्वार है, जहाँ से आप कई खूबसूरत हिल स्टेशनों तक आसानी से पहुँच सकते है। चाहे आप वीकेंड पर छुट्टी मनाना चाहते हों या आजकल की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में कुछ पल शांति और आराम से व्यतीत करना चाहते हैं, तो चंडीगढ़ के पास स्थित कुछ हिल स्टेशन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है, जहाँ जा कर आप अपने आप को तरोताजा कर सकते है।
Table of Contents
चंडीगढ़ के निकट घूमने वाले खूबसूरत 7 हिल स्टेशन | 7 Hill station near Chandigarh
आज के इस आर्टिकल में हम आपको चंडीगढ़ के निकट गर्मियों में घूमने वाले हिल स्टेशन के बारें में बताएंगे, जो इन गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट हैं, क्योंकि यहाँ आपको गर्मियों में सर्दी का एहसास प्राप्त होगा।
1. कसौली (Kasauli)

चंडीगढ़ से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कसौली हिल स्टेशन अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए फेमस है। हिमाचल प्रदेश के कालका और शिमला शहर के बीच स्थित इस हिल स्टेशन की स्थापना अंग्रेजों के द्वारा की गई थी। प्रकृति के गोद में बसे इस हिल स्टेशन का मौसम गर्मियों में बेहद खुशनुमा रहता है। मंकी पॉइंट, जो इस हिल स्टेशन की सबसे ऊँची चोटी है, जहाँ से एक नजर में ही पूरे कसौली की खूबसूरती का दीदार किया जा सकता है। अगर आप एडवेंचर प्रेमी है, तो यहाँ ट्रैकिंग और हाइकिंग का भरपूर मजा ले सकते है। यहाँ स्थित सनसेट पॉइंट जहाँ से आप सूर्योदय और सूर्यास्त का अद्भूत नजारा का आनंद ले सकते है।
2. मोर्नी हिल्स (Morni Hills)

मोर्नी हिल स्टेशन हरियाणा राज्य के पंचकुला जिले में स्थित है, जो चंडीगढ़ से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। एडवेंचर के शौक़ीन और प्रकृति प्रेमियों के लिए यह हिल स्टेशन बहुत ही उपयुक्त है। यहाँ का शांत वातावरण, हरे-भरे जंगल और पहाड़ियों का दृश्य बेहद ही मनमोहक है, जो पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देता है। इस हिल स्टेशन पर कई झीलें है, जिसके पानी में डुबकी लगाते ही तन-मन तरोताजा हो जाता है। नौकाविहार करने वालों के लिए बोटिंग की सुविधा भी यहाँ उपलब्ध है।
3. परवाणू (Parwanoo)

हिमालय के शिवालिक क्षेत्र में बसा परवाणू हिल स्टेशन हिमाचल प्रदेश राज्य के सोलन जिले में स्थित है, जो चंडीगढ़ से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। शहर के शोरगुल से दूर प्रकृति की गोद में स्थित इस हिल स्टेशन का शांत वातावरण, ठंडी हवाएं और हरी भरी वादियाँ मन को आत्मविभोर कर देती है। यहाँ आपको गर्मियों में भी सर्दियों का एहसास प्राप्त होगा। पहाड़ों के बीच 18 किलोमीटर लंबी रोपवे की सवारी करना बेहद रोमांचकारी साबित हो सकता है। इसके साथ ही आप यहाँ , ट्रैकिंग, माउंटेन बाइकिंग जैसे एडवेंचर का भी आनंद ले सकते है।
4. सोलन (Solan)

हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो चंडीगढ़ से लगभग 45 किलोमीटर और शिमला से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसे “मशरूम सिटी” के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यहाँ मशरूम की खेती प्रमुख रूप से होती है। सोलन अपनी हरी-भरी पहाड़ियों, शांत वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। यह एक आदर्श स्थल है जहां आप शांति और प्रकृति के बीच समय बिता सकते हैं। पक्षी प्रेमियों और वन्यजीव प्रेमियों के लिए यहाँ एक छोटा सा वाइल्डलाइफ सेंचुरी (Wildlife Sanctuary) भी है जहाँ विभिन्न प्रकार के पक्षी एवं वन्य जीवजन्तु देखे जा सकते है।
इसे भी पढ़े : Summer Vacation 2025: गर्मियों में सर्दी का एहसास दिलाते भारत के ये 10 Hill Station
5. बारोग (Barog)

बारोग हिल स्टेशन चंडीगढ़ से लगभग 60 किलोमीटर दूर हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित है। शहरों की भीड़-भाड़ से दूर प्रकृति के गोद में स्थित इस हिल स्टेशन का वातावरण काफी शांत है। चूर चांदनी चोटी जो समुंद्र तल से लगभग 3650 मीटर कि ऊँचाई पर स्थित है, बारोग का सबसे फेमस स्थान है। यहाँ से पहाड़ों का मनोहारी दृश्य मंत्रमुग्ध कर देता है। आप यहाँ पर हाइकिंग और ट्रैकिंग का आनंद भी ले सकते है।
6. चैल (Chail)

चैल (Chail) चंडीगढ़ से लगभग 110 किलोमीटर दूर प्रकृति की गोद में बसा एक शांत और खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह हिल स्टेशन अपनी प्राकृतिक सुंदरता एवं एतिहासिक महत्त्व के लिए काफी लोकप्रिय है। पटियाला राज्य के महाराज गर्मियों में यही भी विश्राम किया करते थे। यहाँ के मुख्य आकर्षण में चैल पैलेस, क्रिकेट ग्राउंड, सिद्ध बाबा का मंदिर एवं वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी है। यहाँ का क्रिकेट ग्राउंड विश्व का सबसे ऊँचाई पर स्थित ग्राउंड है।
7. नलदेहरा (Naldehra)

चंडीगढ़ से लगभग 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नलदेहरा एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो अपनी हरी-भरी वादियों और शांत वातावरण के फेमस है यहाँ का प्राकृतिक सौन्दर्य पर्यटकों को अन्यास ही मोहित कर देता है। यहाँ का मौसम बेहद खुशनुमा है जो आपको गर्मियों में सर्दियों का एहसास दिलाता है। एडवेंचर प्रेमी यहाँ हाइकिंग और वॉकिंग ट्रेल्स का भरपूर आनंद ले सकते है।
इसे भी पढ़े : Monsoon Destinations : मानसून में घूमने के लिए बेस्ट है ये तीन (3)जगहें
अंत में,
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको चंडीगढ़ के निकट 7 ऐसे हिल स्टेशन के बारे बताया है, जहाँ आकर आपको बहुत अच्छा और सुकून भरा महसूस होगा। तो दोस्तों इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और यहाँ जाकर घूमे तथा अपनी यात्रा का यादगार पल हमारे साथ भी शेयर जरुर करें!

हैलो दोस्तों, मैं नवेदिता कुमारी हिंदी ब्लॉग “Nibis web Travel” की author हूँ | मेरे इस ब्लॉग पर आपको Indian Destination जैसे Holy Pilgrims, Hill Station, Honeymoon Destination, Wedding Destination etc., International Destination, Adventure, Travel Tips etc. की पूरी और सही जानकारी मिलेगी जिससे अक्सर आप google में सर्च करते है |