Summer Vacation 2025: गर्मियों में सर्दी का एहसास दिलाते भारत के ये 10 Hill Station

Summer Vacation: गर्मियों में सर्दी का एहसास दिलाते भारत के कुछ हिल स्टेशन जहाँ जाकर आपको सुकून और ताजगी से भरे ऐसे पल मिलेंगे, जो 2025 में आपके समर vacation को और भी यादगार बना देंगे। दोस्तों भारत में अप्रैल, मई और जून-जुलाई में मौसम इतना ज्यादा गर्म हो जाता है कि पंखे तो छोड़ो AC और कूलर भी काम नही करते। ऐसे में हम सबका मन होता है कि हिल स्टेशन की हरियाली में घूमने का , कहीं जाकर खो जाने का। इस टाइम पर बच्चों के स्कूलों में भी समर vacation हो जाता है, जिससे बच्चे भी घूमने और एन्जॉय करने लिए तैयार रहते हैं। भारत में बहुत से ऐसे हिल स्टेशन हैं, जहाँ जाकर आपको गर्मी से राहत और एंजॉयमेंट भी मिलेगी। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे हिल स्टेशन की जानकारी देने जा रहे हैं, जहाँ जाकर आपको कुछ नया और अलग देखने को मिलेगा।आजकल हिल स्टेशनो पर भी बच्चों और बड़ों के लिए मजेदार एडवेंचर की जगह बनाये जाते हैं, जिससे उन्हें ठंडक के साथ-साथ मस्ती और एंजॉयमेंट भी मिले।

गर्मियों में घूमने वाले हिल स्टेशन (Hill Station to visit in Summer Vacation)

तो ऐसे में आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताते हैं कि भारत में गर्मियों में घूमने के लिए कौन-कौन से मजेदार हिल स्टेशन हैं, जहाँ जाकर आपको प्राकृतिक हरियाली के साथ एक यादगार यात्रा का अनुभव भी होगा।

1. मुन्नार, केरल (Munnar, Kerala)

Summer Vacation
अप्रैल और मई के महीने में घूमने के लिए एक बेस्ट हिल स्टेशन

मुन्नार, केरल ही नही पूरे भारत में अपनी हरियाली और खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यहाँ की खूबसूरती सिर्फ नारियल के पेड़ों या चाय के बागानों के लिए ही फेमस नही है, बल्कि यहाँ और भी बहुत कुछ है जो आपको स्वर्ग का एहसास दिलाता है। अप्रैल और मई का महीना मुन्नार घुमने जाने के लिए एक बहुत ही अच्छी choice हो सकती है। यहाँ जाकर आपको दुर्लभ नीलकुरिंजी फूल (जो 12 सालों में एक बार खिलता है)और जिसकी खुशबू चॉकलेट कि तरह होती है देखने को मिलती है, जो और कहीं भी देखने को नही मिलती है। दुनिया का सबसे ऊँचा और आर्गेनिक चाय बागान कोलुक्कुमलाई (जो बनाया गया है प्राकृतिक नही है) में घुमने का मौका मिलेगा, साथ ही लक्कमऔर अट्टूकल जैसे झरनों को देखने का मनमोहक एहसास भी मिलेगा। यहाँ का तापमान 15 से 25 डिग्री सेल्सियस तक ही रहता है, जो आपको गर्मी में सर्दी और राहत का एहसास दिलाता है। अगर आप ट्रैकिंग और एड्वेंचर के शौक़ीन है, तो अनामुडी चोटी जो दक्षिण भारत कि सबसे ऊँची चोटी है पर भी घूमने का आनंद उठा सकते हैं।

2. चिकमंगलूर, कर्नाटक (Chikmagalur, Karnataka)

Hill Station
अप्रैल और मई के महीने में घूमने के लिए एक बेस्ट हिल स्टेशन

कर्नाटक में स्थित चिकमंगलूर अप्रैल और मई के महीने में घुमने के लिए एक बेस्ट हिल स्टेशन और कॉफ़ी के शौक़ीन लोगों के लिए एक बेस्ट आप्शन है। यहाँ का तापमान 18 -28 डिग्री सेल्सियस तक रहता है, जो घूमने जाने वाले पर्यटकों के लिए काफी बेहतरीन साबित हो सकता है। यहाँ का पूरा वातावरण कॉफ़ी कि खुशबू से महकता रहता है, और सुहाने मौसम को और भी मनमोहक बना देता है। कॉफ़ी के बागानों के साथ-साथ मुल्लायांगिरी पहाड़ों पर चढ़ना और भद्रा नदी में राफ्टिंग करना यहाँ कि मुख्य गतिविधियों में से एक है। तेंदुओं ,हाथियों और बाघों के लिए फेमस भद्रा wild century भी पर्यटकों के घुमने के लिए एक बेस्ट आप्शन है।

3. तवांग, अरुणाचल (Tawang, Arunachal Pradesh)

Summer Vacation
अप्रैल और मई के महीने में घूमने के लिए एक बेस्ट हिल स्टेशन

अरुणाचल प्रदेश में स्थित तवांग भारत के खूबसूरत हिल स्टेशन और पर्यटक स्थलों में से एक है, जहाँ गर्मियों में भी बर्फ़बारी होती है जो गर्मी के मौसम में भी सर्दी का एहसास करा सकती है। बर्फ से ढके पहाड़ों और अलग-अलग जगहों पर बर्फ के टुकड़ों से पटा हुआ यह शहर अत्यंत मनमोहक और रमणीय हो जाता है। अप्रैल और मई का महिना यहाँ घूमने के लिए एक बेस्ट choice हो सकती है। भारत का सबसे बड़ा और प्रसिद्ध तवांग मठ और ईगल्स नेस्ट wild life century भी देखने को मिलेगा। पांडा की एक दुर्लभ प्रजाति RED PANDA भी देखने को मिलता है। यहाँ का तापमान 5 से 15 डिग्री सेल्सियस तक रहता है, जिससे यहाँ का मौसम ठंठा रहता है। यहाँ के मुख्य व्यंजनों में से तिब्बती भोजन की अपनी प्रमुखता है।

इसे भी पढ़े : Visakhapatnam Tour 2025: विशाखापत्तनम में घूमने के 11 बेहतरीन जगहें

4. औली, उतराखंड (Auli, Uttarakhand)

Summer Vacation
अप्रैल और मई के महीने में घूमने के लिए एक बेस्ट हिल स्टेशन

औली, उत्तराखंड का वो खुबसूरत स्थान और हिल स्टेशन है, जहाँ जाकर आपको एक जादुई अनुभव प्राप्त होगा। जहाँ जोशी मठ जैसा एतिहासिक और धार्मिक स्थल है वहीं पर आपको स्कीइंग का मजा उठाने का मौका भी मिलेगा। क्युकी यहाँ सिर्फ सर्दियों ही नही अप्रैल और मई के महीने में भी स्कीइंग होती है। अप्रैल और मई का महिना आपको यहाँ घूमने के लिए एक बेस्ट आप्शन है, जहाँ बर्फ़बारी हरियाली जैसे मनमोहक और लुभावने दृश्य आपको देखने को मिलते हैं। जोशी मठ एशिया कि सबसे लम्बी केबल कार यात्रा के लिए भी प्रसिध्द है। इस मौसम में यहाँ का तापमान 7-20 डिग्री सेल्सियस तक रहता है। सुबह-सुबह यहाँ का मौसम साफ होता है और ऐसे में आप भारत कि दूसरी सबसे ऊँची छोटी नंदा देवी का दर्शन भी कर सकते हैं।

5. यरकौड, तमिलनाडु (Yercaud, Tamil Nadu)

Hill Station
अप्रैल और मई के महीने में घूमने के लिए एक बेस्ट हिल स्टेशन

हिल स्टेशनो में तमिलनाडू का नाम आते ही हम ऊटी को याद करने लगते हैं, लेकिन अगर आप इस साल समर vacation में कुछ डिफरेंट कि तलाश में हैं तो ऊटी नही यरकौड जाएँ। अप्रैल और मई के महीने में अगर आप घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको एक बेस्ट आप्शन के रूप में योरकैड को चुनना चाहिए। सुन्दर, साफ, खूबसूरत और भीड़-भाड से दूर यरकौड एक बेहतर पर्यटक स्थल है। योरकैड में एक ऐसा गुफा है, जो टीपू सुल्तान ने भागने के लिए रास्ते के रूप में बनाया था और अब यहाँ पर कुछ अलग तरह के विचित्र भालू रहते हैं, जो पर्यटकों के लिए लुभावने साबित हो सकते हैं। पगोड़ा पॉइंट सूर्योदय के समय घूमने के लिए एक मनोरम दृश्य साबित हो सकता है। अप्रैल और मई में यहाँ का तापमान 16-28 डिग्री सेल्सियस तक रहता है।

6. कोकरनाग, जम्मू कश्मीर (Kokernag, Jammu and Kashmir)

Hill Station
अप्रैल और मई के महीने में घूमने के लिए एक बेस्ट हिल स्टेशन

जम्मू कश्मीर में बसा यह शहर तरह-तरह के रंग-बिरंगे फूलों से सजे, देवदार के घने पेड़ों से पटे और कोहरे से ढके पहाड़ो कि खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध कोकरनाग एक अत्यंत मनमोहक और सुन्दर हिल स्टेशन है। बिन्घ्री घाटी में स्थित गुलाब उद्यान या आनंद उद्यान एक वानस्पतिक उद्यान है, जो काफी फेमस है। कोकरनाग दो अलग-अलग शब्दों कोकर और नाग को मिलाकर बनाया गया है। कोकर का मतलब होता है मुर्गी और नाग का मतलब होता है सांप या झरना। कोकर नाग में स्थित झरने का पानी औषधीय गुणों से भरपूर है, जहाँ जाकर हजारों लोगों के पाचन कि प्रॉब्लम दूर होती है। यहाँ के मनमोहक दृश्यों को कितने ही फिल्मों में भी दिखाया गया है। यहाँ का तापमान 21-30 डिग्री सेल्सियस तक होता है।

7. पेलिंग सिक्किम (Pelling, Sikkim)

Summer Vacation
अप्रैल और मई के महीने में घूमने के लिए एक बेस्ट हिल स्टेशन

सिक्किम में बसा यह शहर पेलिंग का सुबह-सुबह का नजारा एक सपने सा लगता है। यहाँ के घरों के बीच में से जब बादल धुंध की लहरों कि तरह तैरते है, तब ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे सपनो कि दुनिया में आ गये हों। यहाँ घूमने के लिए पहाड़ों के रोमांचकारी दृश्य, खेचोपलरी झील और भारत का पहला ग्लास स्काईवाक भी शामिल है।यहाँ के Historical places में 17 वीं शताब्दी में बने रबडेंटसे खंडहर भी घूमने के लिए एक बेस्ट आप्शन है। यहाँ का तापमान 7-18 डिग्री सेल्सियस तक होता है ,जो अप्रैल-मई में घूमने के लिए बेहतरीन समय साबित हो सकता है।

8. मुंगी तुंगी, महाराष्ट्र (Mangi-Tungi, Maharashtra)

Summer Vacation 2025: गर्मियों में सर्दी का एहसास दिलाते भारत के ये 10 Hill Station
अप्रैल और मई के महीने में घूमने के लिए एक बेस्ट हिल स्टेशन

मुंगी तुंगी महाराष्ट्र में स्थित एक ऐसा पर्यटन स्थल है जो हिल स्टेशन होने के साथ-साथ एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल भी है | यहाँ पर एक जुड़वां शिखर है जो पठारों के बीच में स्थित है, जिसकी चोटी तक पहूँचने के लिए लगभग 4500 सीढियाँ चढ़नी पड़ती है |

9. माउंट आबू, राजस्थान (Mount Abu, Rajasthan)

Summer Vacation 2025: गर्मियों में सर्दी का एहसास दिलाते भारत के ये 10 Hill Station
अप्रैल और मई के महीने में घूमने के लिए एक बेस्ट हिल स्टेशन

रेगिस्तान जैसे गरम प्रदेश में माउंट आबू एक ठंढक और सुकून भरा एहसास दिलाती है। अप्रैल और मई के महीने में माउन्ट आबू एक बेस्ट हिल स्टेशन साबित हो सकता है। यहाँ का तापमान 17-27 डिग्री सेल्सियस तक रहता है जो घुमने के लिए सही है। संगमरमर से बने दिलवारा के मंदिरों कि जटिल नक्काशी काफी मनमोहक है। यहाँ का राजवाडा स्टाइल हर जगह देखने को मिलता है, नक्की झील और राजस्थान कि सबसे ऊँची छोटी गुरु शिखर से अमेजिंग sunset देखना amazing एहसास देता है।

10. लम्बासिंगी, आंध्रप्रदेश (Lambasingi, Andhra Pradesh)

Summer Vacation 2025: गर्मियों में सर्दी का एहसास दिलाते भारत के ये 10 Hill Station
अप्रैल और मई के महीने में घूमने के लिए एक बेस्ट हिल स्टेशन

आंध्रप्रदेश में स्थित लम्बासिंगी को आंध्र का काश्मीर भी कहा जाता है। यह दक्षिण भारत का एक मात्र स्थान है जहाँ सर्दियों के मौसम में भी बर्फ़बारी होती है। विशाल पहाड़ियों ,ऊँचे -ऊँचे पेड़ों और हरे-भरे जंगलों से युक्त यह सुन्दर जगह पर्यटकों के लिए हिल स्टेशन का बेस्ट आप्शन है। यहाँ ट्रैकिंग ,माउंटेन बाइकिंग ,हाईकिंग और कैपींग जैसे एडवेंचर भी शामिल है।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको कुछ ऐसे हिल स्टेशन के बारे बताया है, जहाँ के बारे में ज्यादा लोग नही जानते और जो बहुत ज्यादा फेमस भी नही है। लेकिन यहाँ आकर आपको बहुत अच्छा और सुकून भरा महसूस होगा। तो दोस्तों इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और इस बार का समर हॉलिडे यहाँ जाकर घूमे तथा अपनी यात्रा का यादगार पल हमारे साथ भी शेयर जरुर करें ,THANK YOU !

2 thoughts on “Summer Vacation 2025: गर्मियों में सर्दी का एहसास दिलाते भारत के ये 10 Hill Station”

Leave a Comment