Top 7 Weekend Trips From Delhi in 2025 : 7 बेहतरीन वीकेंड डेस्टिनेशन जहाँ आप घूमने जरूर जाएं

Weekend Trips : वैसे तो दिल्ली में घूमने के लिए कई सारी जगहें है, लेकिन अगर दिल्ली की भाग-दौड़ भरी जिंदगी से कुछ पल दूर जा कर राहत की चैन लेना चाहते है। तो आज का आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है। दिल्ली की भीड़-भार से दूर इस वीकेंड कहीं जाने का प्लान बना रहे है, तो दिल्ली के नजदीक 6-7 घंटे की दूरी पर स्थित 7 ऐसी जगहें, जहाँ जाकर आप तरोताजा हो जाएंगे। इन जगहों की प्राकृतिक सुंदरता, ऐतिहासिक धरोहरें या आध्यात्मिक शांति आपके वीकेंड को रोमांचकारी बना देंगे। तो चलिए जानते है दिल्ली से नजदीक इन बेहतरीन वीकेंड डेस्टिनेशन के बारे में।

Weekend Trips From Delhi दिल्ली से सप्ताहांत यात्राएं

1. लैंसडाउन (LANSDOWNE)

Weekend Trips From Delhi
Weekend Trips From Delhi

दिल्ली से लगभग 250 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लैंसडाउन उत्तराखंड के पौड़ी जिले में स्थित है, जहाँ आप 6-7 घंटे का सफर तय करके पहुँच सकते है। चारों ओर से हरे–भरे ओक और देवदार के जंगलों और पहाड़ों से घिरा यह शहर इस वीकेंड गर्मी से राहत के लिए बहुत ही बेहतरीन डेस्टिनेशन है। यहाँ का मौसम सालो भर सुहावना बना रहता है। अप्रैल से जून के दौरान जब पूरे देश में गर्मी अपने चरम पर रहती है, उस दौरान भी यहाँ का तापमान बेहद खुशनुमा रहता है। अपने शांत वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता के लिए लैंसडाउन काफी फेमस है। यहाँ घूमने के लिए कई सारी जगहें है, जो आपके वीकेंड को एक यादगार बना सकता है। तारकेश्वर महादेव का मंदिर, संतोषी माता का मंदिर, गढ़वाल रेजिमेंट वार मेमोरियल, भुल्ला ताल झील यहाँ के आकर्षक जगहें है। एडवेंचर के शौकीन व्यक्ति यहाँ ट्रैकिंग, नौका विहार और पैड्लिंग का भरपूर आनंद ले सकते है।

लैंसडाउन कैसे पहुँचे : लैंसडाउन से नजदीकी रेलवे स्टेशन कोटद्वार है, जहाँ से लैंसडाउन की दूरी 40 किलोमीटर है। यहाँ से आपको लैंसडाउन के लिए टैक्सी या कैब आसानी से मिल जाएगा। लैंसडाउन से नजदीकी एअरपोर्ट देहरादून में जॉली ग्रांट हवाई अड्डा है जहाँ से लैंसडाउन की दूरी लगभग 150 किलोमीटर है जो आप बस या टैक्सी से तय कर सकते है।

2. नैनीताल (NAINITAL)

Weekend Trips From Delhi
Weekend Trips From Delhi

“झीलों के शहर” के नाम से मशहूर नैनीताल दिल्ली से लगभग 300 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बेहद खूबसूरत शहर है। दिल्ली से लगभग 7-8 घंटे की दूरी पर स्थित नैनीताल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है। हरे-भरे जंगल, नदियाँ, खूबसूरत झीलें और पहाड़ियां, यहाँ की प्राकृतिक सौंदर्य में खूबसूरती में चार चाँद लगा देते है। यहाँ के मुख्य आकर्षण नैना देवी मंदिर, नैनी झील, मॉल रोड, इको केव गार्डन और स्नो व्यू पॉइंट है जो पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देती है। देश का पहला राष्ट्रीय पार्क (National Park) जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क यहीं पर स्थित है, जो टाइगर रिजर्व के लिए फेमस है।

दिल्ली से नैनीताल कैसे पहुँचे : नैनीताल से निकटतम रेलवे स्टेशन काठगोदाम है, जहाँ से नैनीताल की दूरी लगभग 35 किलोमीटर है। यहाँ से आपको नैनीताल के लिए लोकल बस या टैक्सी आसानी से मिल जाएगी। यहाँ से नजदीकी एअरपोर्ट पंतनगर है, जहाँ से नैनीताल की दूरी लगभग 70 किलोमीटर है यहाँ से नैनीताल के लिए बस या टैक्सी आसानी से उपलब्ध हो जाते है।

3. मसूरी (MUSSOORIE)

Weekend Trips From Delhi
Weekend Trips From Delhi

“पहाड़ों की रानी” के नाम से प्रसिद्ध मसूरी उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले में  स्थित फेमस हिल स्टेशन है। हरी-भरी पहाड़ियों से घिरा मसूरी अपने शांत वातावरण प्राकृतिक हरियाली के लिए काफी लोकप्रिय है। मार्च से नवंबर तक यहाँ का मौसम घूमने के लिए बेहद अच्छा माना जाता है। यहाँ के मुख्य आकर्षण ज्वाला देवी मंदिर, झारिपनी फॉल्स, केम्पटी फॉल्स, लाल टिब्बा, गन हिल, मॉल रोड है। गन हिल, जो मसूरी की सबसे ऊँची चोटी है, से हिमालय की बर्फीली चोटियों का दृश्य देखा जा सकता है जो  काफी रोमांच पैदा कर देता है। लाल टिब्बा से सूर्योदय और सूर्यास्त का दृश्य काफी मनमोहक दीखता है। इस वीकेंड यदि आप कहीं जाने का प्लान कर रहें तो मसूरी बेस्ट डेस्टिनेशन साबित हो सकता है।

दिल्ली से मसूरी कैसे पहुँचे : मसूरी से निकटम रेलवे स्टेशन देहरादून है, जहाँ से मसूरी कि दूरी लगभग 35 किलोमीटर है।​ मसूरी के लिए यहाँ से आपको बस या टैक्सी मिल जाएगी।​ मसूरी से नजदीकी एअरपोर्ट देहरादून में जॉली ग्रांट हवाई अड्डा है जहाँ से लैंसडाउन की दूरी लगभग 60 किलोमीटर है जो आप बस या टैक्सी से तय कर सकते है।

4. ऋषिकेश (RISHIKESH)

Weekend Trips From Delhi
Weekend Trips From Delhi

ऋषिकेश दिल्ली से लगभग 250 किलोमीटर की दूरी पर हिमालय की तलहटी में गंगा नदी के तट पर बसा ऋषिकेश बेहद ही खूबसूरत शहर है। इसे ऋषियों की भूमि, योग एवं ध्यान की नगरी के नाम से जाना जाता है। अप्रैल और मई के महीने में यहाँ का तापमान लगभग 20-27 डिग्री सेल्सियस रहता है, जो घूमने के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। यहाँ घूमने के लिए कई खूबसूरत जगहें है, जिनमे लक्षमण झूला, राम झूला, नीलकंठ महादेव का मंदिर, कैलाश निकेतन मंदिर, ऋषि कुंड, त्रिवेणी घाट, शिवपुरी, बीटल्स आश्रम बेहद ही फेमस है। गंगा नदी के तट पर स्थित त्रिवेणी घाट पर सुबह और शाम में गंगा आरती होती है, जिसे देख कर मन प्रफूलित हो जाता है। एडवेंचर के शौक़ीन व्यक्ति शिवपुरी में बोटिंग और रिवर राफ्टिंग का आनंद ले सकते है। वीकेंड में रिलैक्स होने और प्रकृति का मजा लेने के ऋषिकेश बहुत ही अच्छा डेस्टिनेशन है। यहाँ आपका वीकेंड कैसे बीत जाएगा पता ही नही चलेगा।

दिल्ली से ऋषिकेश कैसे पहुँचे : ऋषिकेश से सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन हरिद्वार है, जहाँ से ऋषिकेश की दूरी लगभग 25 किलोमीटर है जो टैक्सी या बस से तय की जा सकती है। नजदीकी एरपोर्ट देहरादून में जॉली ग्रांट हवाई अड्डा है जहाँ से लैंसडाउन की दूरी लगभग 35 किलोमीटर है जो आप बस या टैक्सी से तय कर सकते है।    

5. आगरा (AGRA)

Weekend Trips From Delhi
Weekend Trips From Delhi

दिल्ली से लगभग 240 किलोमीटर की दूरी पर स्थित आगरा शहर उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख और फेमस पर्यटन स्थल है। कहा जाता है कि सच्चा प्यार कभी मरता नही जिसका जीता-जगता उदाहरण है। सफेद संगमरमर से बना आगरा का ताजमल विश्व के सात अजूबों में से एक है। मुग़ल बादशाह शाहजहाँ और उनकी पत्नी मुमताज के शाश्वत प्रेम का प्रतिक है, जिसे शाहजहाँ ने अपनी पत्नी की याद में बनवाया था। देश विदेश से लाखो लोग इस प्रेम के प्रतिक को देखने के लिए आते है। सूर्योदय और सूर्यास्त के समय इसकी खूबसूरती देखने लायक होती है। मुग़ल बादशाह अकबर के द्वारा निर्मित लाल किला जो यूनेस्को के विश्व धरोहर में सम्मलित है, जिसका वास्तुकला देखने योग्य है। फतेहपुर सिकरी में स्थित बुलंद दरवाजा भी देखने योग्य है। वीकेंड एन्जॉय करने के लिए आगरा एक अच्छा ऑप्शन है।

इसे भी पढ़े : Summer Vacation 2025: गर्मियों में सर्दी का एहसास दिलाते भारत के ये 10 Hill Station

दिल्ली से आगरा कैसे पहुँचे : दिल्ली से आगरा के लिए कई सारी ट्रेने है, जिसे आप 2.30 घंटे में तय कर सकते है आगरा में एरपोर्ट भी है दिल्ली से यहाँ के लिए सीधी विमान सेवा उपलब्ध है। दिल्ली से आगरा आप चाहे तो सड़क मार्ग से तय कर सकते है।

6. मनाली

Weekend Trips From Delhi
Weekend Trips From Delhi

मनाली दिल्ली से लगभग 500 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मनाली हिमाचल प्रदेश राज्य का खूबसूरत हिल स्टेशन है। हरी भरी वादियां और बर्फ की चादर इस शहर की खूबसूरती में चार चाँद लगा देते है। न्यूली मैरिड कपल के लिए मनाली एक बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन है। दिल्ली की भाग-दौड़ से दूर यहाँ आ कर आपको एक अलग एह्साह की अनुभूति होगी। यहाँ का शांत वातावरण मन को मोहित कर लेता है। यदि आप एडवेंचर का शौकीन है तो ट्रैकिंग, रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग और स्नो स्पोर्ट्स का भरपूर आनंद ले सकते है।       

दिल्ली से मनाली कैसे पहुँचे : मनाली से सबसे नजदीकी एरपोर्ट भुंतर में स्थित है, जहाँ से मनाली की दूरी लगभग 50 किलोमीटर है। यहाँ से आपको कार, टैक्सी या लोकल बस मिल जाएगी मनाली जाने के लिए। मनाली से नजदीकी रेलवे स्टेशन चंडीगढ़ और कालका है। चंडीगढ़ से मनाली की दूरी लगभग 300 किलोमीटर है, जबकि कालका से लगभग 280 किलोमीटर है, जहाँ से आप कैब, टैक्सी या बस से आसानी से मनाली पहुँच सकते है। आप दिल्ली से सीधे मनाली कार या बस से जा सकते है जो सबसे बेस्ट ऑप्शन है।  

7. जयपुर

Weekend Trips From Delhi
Weekend Trips From Delhi

दिल्ली से लगभग 280 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर राजस्थान राज्य का एक एतिहासिक शहर है, जो अपनी शाही विरासत और अनोखे वास्तुकला के लिए फेमस है। इतिहास और वास्तुकला के प्रेमी के लिए जयपुर एक बेहतरीन वीकेंड डेस्टिनेशन है। यहाँ के मुख्य आकर्षण हवा महल, जल महल सिटी पैलेस, चौखी ढाणी, जंतर-मंतर, नाहर गढ़ का किला और आमेर का किला है।

दिल्ली से जयपुर कैसे पहुँचे : जयपुर एक ऐसा शहर है जो दिल्ली से सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग तीनो से सीधा जुड़ा हुआ है आप अपने बजट के अनुरूप यात्रा मार्ग का चुनाव कर सकते है।

अंत में,

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Weekend Trips From Delhi (दिल्ली से सप्ताहांत यात्राएं) के बारे बताया है, जहाँ आकर आपको बहुत अच्छा और सुकून भरा महसूस होगा। तो दोस्तों इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और आने वाले वीकेंड में यहाँ जरुर जाएं तथा अपने वीकेंड का यादगार पल हमारे साथ भी शेयर जरुर करें!

Leave a Comment